रश्मि सिंह|PM Modi Meerut Rally Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौरे पर है। आज रैली के दौरान पीएम ने लोगों को संबोधन किया । इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद रहेंगे। पहली बार ऐसा हुआ की पीएम मोदी के साथ मंच पर जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो एक्शन होगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो इससे कुछ लोग बौखला गए हैं, वे अपना आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं, मोदी का गारंटी कहती है- भ्रष्टाचार हटाओ। वे कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ, यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है…” pic.twitter.com/wTRz5E9gxa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो एक्शन होगा- पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने मेरठ से लोगों को संबोधन करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है रुकने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है उसे लौटना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस-इंडी अलांयस देश की अखंडता-एकता को तोड़ते रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलांयस देश की अखंडता और एकता को तोड़ते रहे है। तमिलनाडु से कुछ किलोमीटर दूर एक टापू दीप है, ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। देश आजाद हुआ हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने चार पांच दशक पहले कह दिया यहां कुछ नहीं होता। मां भारती का एक अंग कांग्रेस ने काट दिया, भारत से अलग कर दिया। कांग्रेस के पाप का परिणाम है, कांग्रेस पार्टी की बात आती है तो मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते है। मां भारती का टुकड़ा करने वाला इंडी गठबंधन देश का भला कर सकता है क्या, इंडी गठबंधन वाले ना देश के जवानों और ना किसानों का हित सोच सकते है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में कहा, “…इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है… आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें जमानत नहीं मिल रही है इसलिए कई बड़े-बड़े… pic.twitter.com/ecH4d2pKO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
बिस्तर और दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा, इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है। इन्ंहे लगता है मोदी डर जाएगा, मेरा भारत मेरा परिवार है, कई भ्रष्टाचारी जेल में है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, कहीं बिस्तर और कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे है। वाशिंग मशीन से पैसों के ढेर निकल रहे है।