PM Modi: पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों मुलाकात की। उसके बाद पीएम मोदी ने एक समूह फोटो भी ली और उसे एक्स पर शेयर भी किया। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपने परिवार के सदस्यों को लेकर 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। जहां पीएम मोदी से उन्होंने बात चीत की और अपने पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम का आभार भी जताया।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।”
भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/Ihp7B08LXu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2024
क्या बोले रामनाथ ठाकुर?
बता दें कि रामनाथ ठाकुर ने अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने पर कहा था कि, “मैं अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह निर्विवाद रूप से सत्य है कि ठाकुर जी ने अपना अनमोल जीवन स्वजन को उपकृत तथा लाभ पहुंचाने की अपेक्षा अपने सिद्धांतो, आदर्शों एवं मूल्यों के प्रश्रय में व्यतीत किया।”