रश्मि सिंह|PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए यूएई पहुंच गए है। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहाय ने मोदी को गले लगाया। दोनों नेता ने द्विपक्षीय बैठक की है। इसके बाद वे अहलन मोदी कार्यक्रम में यूएई में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी किए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम कतर दौरे पर रवाना होंगे।
#WATCH अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले। पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। pic.twitter.com/afAvB0YB07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
Courtesy: ANI Twitter Handle
पीएम मोदी की यह सातवीं यात्रा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह 2015 के बाद प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब की सातवीं यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और अल नाहयान दोनों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान -प्रदान करेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बैठक की। pic.twitter.com/Pj6LDzVUXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
Courtesy: ANI Twitter Handle
पीएम सूर्य घर पर मुफ्त बिजली योजना का किया ऐलान
यूएई दौरे पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वहां से उन्होंने बहुत बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने नगारिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा, “सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य, मुफ्त बिजली योजना शुरु कर रहे है।” उन्होंने आगे कहा, “75000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।”
#WATCH UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के एक होटल में एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों का स्वागत किया। pic.twitter.com/pA79OiaoHB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
Courtesy: ANI Twitter Handle