नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय पर सख्ती दिखाई है। निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने वाले आकाश का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहे किसी का भी बेटा हो, ऐसे नेता को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में पीएम मोदी ने न केवल आकाश बल्कि उनकी रिहाई पर स्वागत करने वालों को भी फटकार लगाई। पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है। सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।’
बचाव में आए थे पिता कैलाश विजयवर्गीय
बता दें कि आकाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक हैं। अपने बेटे के बचाव में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है आकाश और नगर निगम के कमिश्नर दोनों पक्ष कच्चे खिलाड़ी हैं। यह एक बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन इसे बहुत बड़ा बना दिया गया।’