Political: अखिलेश ने बीजेपी के JAM वाले बयान पर कहा कि, बीजेपी के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई।
जनतंत्र डेस्क Political: पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिनमें से उत्तर प्रदेश भी एक है और सबसे ज्यादा चर्चा भी इसी राज्य की है। सभी पार्टी नेताओं में वार-पलटवार और वादों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के JAM वाले बयान पर पलटवार किया है।
Chhattisgarh: इन मांगों को लेकर सीएम बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सपा के JAM वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई। दरअसल, शाह ने शनिवार को आजमगढ़ से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। अमित शाह ने कहा था, मोदी जी JAM लाए हैं। ताकि भ्रष्टाचार के बिना खरीदी हो सके। J का मतलब है जनधन खाता, A का मतलब आधार और M का मतलब है हर हाथ में मोबाइल। शाह ने कहा, तो सपा के नेता ने कहा कि हम भी JAM लाए हैं। सपा के JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजमखान और M का मतलब मुख्तार।
‘बीजेपी ने संकल्प पत्र कई सालों से नहीं देखा’
कुशीनगर में अखिलेश यादव ने शाह के हमलों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने पिछले सालों में अपना संकल्प पत्र भी पलट कर नहीं देखा। बीजेपी सरकार ऐसे कानूनों को लागू करना चाहती है, जो किसानों की खेती छीन लेंगे। सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए कोई फैसला नहीं लिया। उन्होंने कहा, बीजेपी के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई।
संविधान को कुचल देगी बीजेपी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, किसानों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लग रहे हैं। किसानों को कुचला गया, इनको और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे।
‘रंग बदलने का काम किया’
अखिलेश यादव ने कहा, आज पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं। जब डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ती है, बाकी सारी चीजों की कीमत बढ़ जाती हैं। सरकार ने बस रंग और नाम बदलने का काम किया है।