नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज हो रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को मोदी सरकार की 100 गलतियों पर एक किताब लॉन्च की है, जिसका नाम ‘100 मिस्टेक्स ऑफ मोदी’ रखा गया है। इस बुक में कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से बातों को समझाया गया है।
‘100 Mistakes Of Modi’
चुनावी समर का बिगुल फूंका जा चूका है, सियासत अपने चरम पर है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और हर सियासी मंच से सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर वार कर रहे हैं और इसी कढ़ी में कांग्रेस ने बीजेपी पर ‘बुक वार’ कर दिया है। कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण, केसी वेनुगोपाल समेत कई बड़े चेहरों की मौजूदगी में एक बुक जारी की, जिसका नाम रखा ‘100 Mistakes Of Modi’और बुक की टैगलाइन रखी है, ‘बीजेपी के शिशूपाल’।
Congress ने लॉन्च की मोदी सरकार की 100 गलतियों पर किताब, शिशुपाल’ के किर… https://youtu.be/JRRLeGNOT7E via @YouTube
पीएम मोदी की 100 गलतियों को गिनाया
शिशूपाल यानि वो शख्स जिसे त्रेत्रायुग में भगवान श्रीकृष्ण ने 99 अपशब्दों का इस्तेमाल करने तक माफ किया और जैसे ही 100वां शब्द अमर्यादित लहजे में बोला तो धड़ से सर अलग कर दिया। कांग्रेस ने इस बुक के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वही शिशुपाल करार दिया है और कार्टून के जरिये पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 गलियों को बताया है।
चुनाव से ठीक पहले लॉन्च की गई किताब का मायने
लेकिन सवाल है कि क्या जनता तक मौजूदा सरकार की विफलता पहुंचना ही सिर्फ कांग्रेस का मकसद है या फिर इन गलतियों को अब हर मौके पर भुनाकर सत्ता हासिल करने की रणनीति भी है, क्योंकि आम चुनाव से ठीक पहले लॉन्च की गयी इस किताब में कांग्रेस ने हर उस मुद्दे को उठाने की कोशिश की है, जो उसकी सत्ता में वापसी करा सकती है और मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है।