नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव से पहले ‘चौकीदार’ को लेकर देश की सियासत गर्माई हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘चौकीदार’ शब्द देश की राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं तक चौकीदार शब्द पर बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार किया।
बीजेपी का प्रियंका पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं भी चौकीदार हूं आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। जब ये सोशल मीडिया पर चला तो पूरे दिन ग्लोबल ट्रेंड बना था। 20 लाख लोगों ने इसका ट्विट किया। उन्होंने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये लूटे, वही लोग मैं भी चौकीदार हूं पर टिप्पणी कर रहे हैं।
जो लोग पूरे परिवार के साथ बेल पर हैं, जो विभिन्न कानूनी कार्रवाई झेल रहे हैं, उन्हें “#MainBhiChowkidar हूं” आंदोलन से परेशानी है: श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
‘राहुल हमें नसीहत न दें’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जो लोग पूरे परिवार के साथ बेल पर हैं, जो विभिन्न कानूनी कार्रवाई झेल रहे हैं, उन्हें मैं भी चौकीदार हूं आंदोलन से परेशानी हो रही है। वहीं, राहु गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल बेंगलुरु में स्टार्ट अप से जुड़े एक कर्यक्रम में जब कुछ लोगों ने राहुल गांधी जी से कुछ सवाल किए और मोदी जी के समर्थन में बातें कहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल गांधी बोलने की आजादी पर हमें नसीहत देने के बजाए खुद सीखें।
पीएम मोदी पर कसा था तंज
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। प्रियंका ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार गरीबों और किसानों के नहीं होते, बल्कि अमीरों के होते है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों का हाल बेहाल है। देश में युवा बेरोजगार घूम रहा है और केंद्र सरकार ने बड़े बिजनेसमैन दोस्तों को हजारों करोड़ रुपये बांट दिए।