कोलकाता: बंगाली फिल्मों से राजनीति में अपना सफर शुरू करने वाली सांसद नुसरत जहां ने पिछले महीने तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से विवाह किया था। जिसका आज गुरूवार को उन्होंने राजधानी कोलकाता में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा है, जिसमें फिल्मी दुनिया के सितारों से लेकर राजनीति के दिग्गज व व्यापार जगत कई रसूखदारों पहुंचे हैं।
नुसरत के ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, उनकी इस शादी में राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी भी पहुंची। ममता और नवविवाहित जोड़े के साथ कुछ तस्वीरों में साथ नजर आ रही है। इसके साथ ही बंगाली एक्ट्रेस एमपी मिमी चक्रवर्ती भी मौजूद रही।
इस ग्रैंड रिसेप्शन में बंगाली, वेज, नॉन वेज और इटालियन कुज़ीन देखने को मिलेंगी। जैन संबंधियों के होने के चलते वेज मेनू का खास ख्याल रखा गया है।
गौरतलब नुसरत जहां लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत के बाद से ही काफी चर्चा में चल रही हैं। इस दौरान उनकी मांग में सिंदूर लगा था, गले में मंगलसूत्र था, हाथों में मेहंदी रची थी और चूड़ियां पहनीं थी। यही बात मुस्लिम धर्मगुरुओं को नागवार लगी और फतवा जारी कर दिया। मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती असद वासमी ने नुसरत के हिंदू रिति रिवाज से हुई शादी पर बयान देते हुए कहा, ‘तहकीकात से दौरान पता चला कि उन्होंने जैन से शादी की है। इस्लाम का नुक्तानज़र और इस्लाम यह कहता है कि एक मुसलमान सिर्फ मुसलमान से शादी कर सकता है किसी गैर से नहीं।