नई दिल्ली:UP Panchayat Chunav: यूपी के 53 जिलों में शनिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ। 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है। बता दें 75 में से 21 जिलों में भाजपा और एक में सपा के उम्मीदवार नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बचे हुए 53 जिलों में आज 11 बजे से चुनाव हो रहे हैं। जिसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कहां-कहां हो रहा मतदान
राज्य के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहे हैं।
प्रतापगढ़ में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष, रानीगंज विधायक धीरज ओझा और सदर विधायक राजकुमार पाल समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी मतदान स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सभी धरने पर बैठ गए।
हापुड़ में हंगामे के बीच मतदान जारी
हापुड़ में हंगामे के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है। सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में वोट दिलवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। फिलहाल अधिकारी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि यहां अभी तक 19 में से 16 सदस्य मतदान कर चुके हैं।
किसानों का हल्ला बोल, किसान आंदोलन पर देखिए सबसे बड़ी बहस।