Poonam Pandey: एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा है, जी हां ये खबर सच्ची है। जहां कल तक उनके मौत की खबरें हर जगह छायी हुईं थी। तो वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी कि वह जिंदा हैं। दरअसल, बीते दिन पूनम पांडे की मौत की खबर हर जगह चल रही थी। हालांकि कई लोगों ने कहा भी कि यह झूठ है। लेकिन सभी का रिएक्शन आने लगा जिससे ऐसा लगा कि वह मर गयी हैं। लेकिन आपको यह भी बता दें कि उन्होंने खुद अपने मौत की खबर झूठी फैलायी थी। हालांकि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुआ है इसकी जानकारी पूनम की टीम ने दी थी। लेकिन पुलिस ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी।
सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा पूनम पांडे ने…
उन्होंने लिखा कि, “आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं – मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुई थीं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने का प्रयास करें और #DeathToCervicalCancer को ख़त्म करें”
As Expected ! All Of This Was A Publicity Stunt !
All The People Who Were Questioning Her Were Right !#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath
— TEJAS 🚩 (@Tejas0009) February 3, 2024