जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस समय समय पर ग्राहकों के फायदे के लिए कई योजनाएं लेकर आता रहता है। जिसमें अच्छे रिटर्न के साथ साथ कई सारे फायदें होते हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर आप अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम है। जिसमें आपको 35 लाख रूपए मिलेंगे और निवेश सिर्फ 1500 रूपए का होगा।
योजना के बारे में जानें
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है, जिसमें आपको पूरे 35 लाख का फायदा मिलेगा। इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ आपकी 80 साल की उम्र में मिलती है। अगर 80 साल से पहले व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है तो स्कीम का फायदा उसके नॉमिनी को जाएगा।
कैसे और कौन ले सकता है योजना का लाभ
इस योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक अप्लाई कर सकता है। योजना के तहत आप मिनिमम 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम की बात करें तो इसमें आपको प्रीमियम का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं। वहीं, अगर पॉलिसी अवधि में चूक हो जाती है तो आप इसको फिर से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको लंबित प्रीमियम राशि का पेमेंट करना होगा।
कितना देना होगा प्रीमियम
अगर आप 19 साल की उम्र में इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो आपको 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये का देना होगा। इसके अलावा 58 साल के लिए आपको 1463 रुपये और 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये का प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा। पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। वहीं, 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये होगा।
इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18001805232 या फिर 155232 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, आप ऑफिशियल वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।