नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों हलचल तेज है। जहां घाटी के केरन इलाके में भारतीय सेना ने शनिवार 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के BAT कमांडो/आतंकी को मार गिराया था, वहीं अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में इमरान खान देश की सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आंतरिक और बाहरी मामलों पर भी बातचीत की जाएगी। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर कलस्टर बम का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान ने रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि एलओसी पर हो रही फायरिंग के चलते सेना को अलर्ट रहना होगा।