वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे। यहां से चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी 16वीं बार वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम काशिवासियों को करीब 300 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
वाराणसी से पहले गाजीपुर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से पहले गाजीपुर पहुंचेंगे। गाजीपुर में पीएम महाराजा सुहेलदेव के नाम से एक डाक टिकट जारी करेंगे और इसके सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजभर समाज को साधने की भी कोशिश करेंगे।
पीएम का कार्यक्रम
1. 12 बजे पीएम लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
2. गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।
3. गाजीपुर से करीब दोपहर 2:30 बजे पीएम वाराणसी पहुचेंगे।
4. अन्तराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
5. इस दौरान वाराणसी के बुनकर और हुनरमंदों को संबोधित करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक के अलावा करीब आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को छावनी में तब्दील किया गया है।
अपना दल की ‘नाराजगी’
बीजेपी से नाराजगी के चलते अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पीएम मोदी अगुवाई नहीं करेंगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी अपना दल नहीं होगा शामिल। हाल ही में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था। उन्होंने यूपी बीजेपी पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था।