PM ने Bengaluru में Indian Science Congress के 107 वें सत्र को किया संबोधित
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के कर्नाटक Karnataka का आज दूसरा दिन है, प्रधानमंत्री आज भारतीय विज्ञान कांग्रेस Indian Science Congress के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, कांग्रेस के 107 वें सेशन को संबोधित किया। पीएम ने कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों से कहा आम जनता के जीवन को आसान बनाने वाली तकनीक का डेवलप करो, इस कार्यक्रम के मौके पर पीएम ने I-STEM पोर्टल को लॉन्च किया, जो रिसर्च के क्षेत्र में काम करेगा।
रिसर्च का इकोसिस्टम इस शहर ने विकसित किया है
बता दें कि पीएम PM ने कार्यक्रम में कहा मेरे नए दशक की शुरूआत विज्ञान के कर्याक्रम से हो रही है, पिछली बार जब मैं बेंगलुरु आया था तब चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) लॉन्च हो रहा था, पीएम ने कहा रिसर्च का इकोसिस्टम Research Ecosystem इस शहर ने विकसित किया है, जिससे जुड़ना हर युवा का सपना होता है। दिए गए भाषणों में पीएम ने कहा अपने- सपने का आधार नहीं बल्कि देश के लिए कुछ करने का सपना जुड़ा होता है।
भारत में विज्ञान क्षेत्र 10 फीसदी की रफ्तार से
वहीं पीएम ने कहा देश आज विज्ञान के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है, और 10 फीसदी की रफ्तार से आगे की ओर बढ़ रहा है, जबकि दुनिया की रफ्तार 4 फीसदी ही है, इनोवेशन की रफ्तार की रैंकिग में भारत काफी ऊपर आ गया है, पीएम ने कहा ये रफ्तार ऐसे ही बढ़ती रहनी चाहिए, भारत India की विकास यात्रा भारत के वैज्ञानिकों Scientists of india के हाथ में है, अब जरूरत है कि देश के सभी युवा वैज्ञानिक आम लोगों की भलाई के लिए काम करे साथ में देश को तरक्की के मुकाम पर लेकर जाएं।