Amritsar Fire News : पंजाब की राजधानी अमृतसर के थाना गेट हकीमां की आधीन पड़ते अनगढ़ मे एक अवैध रूप से चलाई जा रही एक पेंट फैक्ट्री में रविवार, 8 जून भयानक आग लग गई। आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुं गई।
फैक्ट्री में लगी भीषण आग
एक घंटे की कड़ी महनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, अनगढ़ के इस ईमारत में पेंट की फैक्ट्ररी चलाई जा रही थी।