नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बिना नाम लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये संविधान की लड़ाई है, देश के भविष्य की लड़ाई है और इसे मैं लड़ता रहूंगा। मानहानि केस में कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
बता दें कि राहुल गांधी ने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) पर 745 करोड़ रुपये ब्लैकमनी को व्हाइट कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया गया था। इसी केस के चलते वह शुक्रवार को अहमदाबाद कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा।
राहुल ने मोदी सरकार पर बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे डराने और दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये संविधान और भविष्य की लड़ाई है। इसके लिए मैं खड़ा रहूंगा और लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
आपको बताते चले कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी एडीसीबी पर 745 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद बैंक के चेयरमैन अजय पटेल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।