Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रविवार, 15 सितंबर की सुबह 4:30 एक ईको गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। यह हादसा इतना भयानक था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ था। ASP उमा शर्मा और जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। घायलों को इलाज के लिए बूंदी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
6 लोगों की मौके पर ही हो गई मौत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मध्य प्रदेश के देवास से लोग खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच जयपुर फोरलेन पर गलत साइड से आ रहे एक बड़े अज्ञात वाहन ने ईको को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति को गहरी चोटें आई हैं। जिसे कोटा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।