जनतंत्र डेस्क Rajasthan: राजस्थान के चुरू जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक शैतान बन गया और उसने बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। 13 वर्षीय छात्र का कसूर महज इतना था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया। जिससे टीचर पर सनक सवार हो गई और उसने बच्चे की लात घूंसो से जमकर पिटाई की। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जहां परिवार स्कूल से हंसते खेलते अपने बच्चे को लौटते देखता था, अब स्कूल से उनका लाडला नहीं बल्कि उसका शव पहुंचा है।
पूरा मामला चुरू जिले के सालासर थानाक्षेत्र के कोलासर गांव का है। यहां एक निजी स्कूल मॉर्डन पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीट पीट कर टीचर ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक बालक की उम्र तकरीबन 13 साल बताई जा रही है और उसका नाम गणेश था। बुधवार को गणेश रोज की तरह स्कूल गया हुआ था। सुबह करीब 9 बजे गणेश के पिता ओमप्रकारश को स्कूल से आरोपी शिक्षक मनोज ने फोन किया। आरोपी शिक्षक ने गणेश के पिता को फोन पर कहा कि, आपका बेटा होमवर्क करके नहीं लाया था, इसलिए उसकी पिटाई की गई। जिससे वह बेहोश हो गया।
Rajasthan: आरोपी ने कहा- मरने का नाटक कर रहा छात्र
जिस वक्त टीचर का फोन आया उस वक्त गणेश के पिता ओमप्रकाश खेत में काम कर रहे थे। पूरी बात सुनकर उन्होंने पूछा कि मेरा बेटा घायल है या मर गया? जिस पर आरोपी शिक्षक ने कहा कि वह मरने का नाटक कर रहा है। आनन-फानन में पिता स्कूल पहुंचे तो देखा उनका लाडला घायल पड़ा हुआ था। स्कूल के बाकी बच्चे घबराये हुए थे। बच्चों ने बताया कि आरोपी मनोज ने गणेश को बेरहमी से लात घूसों से मारपीट की । साथ ही जमीन पर भी पटका जिससे गणेश लहूलुहान हो गया। परिजनों के पहुंचने के बाद गणेश का अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Rajasthan: आरोपी टीचर गिरफ्तार
इस वारदात के बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक मनोज को गिरफ्तार कर लिया। सालासर पुलिस परिजनों और ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है आरोपी टीचर मनोज के पिता ही मॉर्डन पब्लिक स्कूल के संचालक हैं। इसी स्कूल में टीचर मनोज ने होमवर्क ना करने पर 13 साल के बालक गणेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, गणेश ने अपने पिता को पहले भी तीन-चार बार शिकायत की थी, उसका शिक्षक मनोज बेवजह उसके साथ मारपीट करता है।