Rajya Sabha Elections: भारत के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गयी है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार 29 जनवरी को यह ऐलान हो गया है। बता दें कि 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, जबकि 2 राज्यों के बचे 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे।
जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें शामिल हैं… ये
- उत्तर प्रदेश
- महाराष्ट्र
- बिहार
- पश्चिम बंगाल
- मध्य प्रदेश
- गुजरात
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- राजस्थान
- कर्नाटक
- उत्तराखंड
- छत्तीसगढ़
- ओडिशा
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
आपको बता दें कि जनवरी में ही राज्यसभा के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से नामित संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल निर्वाचित हुए थे। इन चुनावों के लिए किसी भी अन्य पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।
लोकसभा से पहले अहम चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का एलान कर दिया है। ऐसे वक्त पर चुनाव का ऐलान करना काफी अहम माना जा रहा है दरअसल, इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियां जुटी हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है।