Ram Mandir Ayodhya: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज यानी 20 जनवरी को पांचवा दिन है। तो वहीं यह रामनगरी अयोध्या श्रीराम के आगमन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।
इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रचारक ने क्या बताया
युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। दुनिया भर के हिंदू भक्त 500 वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। अयोध्या का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया गया है। इस्कॉन भी 22 जनवरी को दुनिया भर में अपने मंदिरों में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। हम उस दिन राम कथा और भंडारा का आयोजन करेंगे।’
अलीगढ़ से पहुंचा 400 किलो का ताला-चाबी
बता दें कि 6 महीने पहले यह ताला बना था, जिसका वजन 400 किलो था और चाबी 4 फीट की। तो वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से समारोह से पहले अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच चुका है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान
प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले, जगद्गुरु रामभद्राचार्य कहते हैं, “मुझे वही महसूस हो रहा है जो वशिष्ठ जी को महसूस हुआ था जब राम जी 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।” जगद्गुरु राम लला के ‘मुखमंडल’ के बारे में बोलते समय एक भक्ति गीत भी गाते हैं और इसका शब्दों में वर्णन करते हैं।