रश्मि सिंह|Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुका है। ऐसे में कल पूरे देश में दिवाली जैसा महौल बन गया। लोगों ने अपने घरों में दीये जलाकर और आतिशबाजी कर के सभी ने इस उत्सव को खूब धूम-धाम से मनाया है। वहीं, कल दुनिया के कई देशों में भी हिंदू समुदाय की ओर से इस अवसर का उत्सव मनाया गया।
राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीपोत्सव मनाया#RamMandir #AyodhyaRamMandir #PranPratishthaRamMandir pic.twitter.com/9x2BFdIGl2
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 22, 2024
सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुई। इसभव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयं संघ आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आदि लोग शामिल हुए।
पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया। अयोध्या से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा को लेकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा, अयोध्या से लौटने के बाद मैने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रुफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। इसके बाद पीएम मोदी ने शाम को दीये प्रज्जवलित किए।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
Courtesy: Narendra Modi Twitter Handle