रश्मि सिंह|Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। एक्टर अपने दमदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है। यह फिल्म हिस्टॉरिकल बायोपिक स्वातंत्र्य वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने खुद किया है। इसमें उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है। अब उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
Courtesy: Randeep Hooda Instagram Handle
रणदीप हुड्डा ने शेयर किया पोस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर से कुछ तस्वीर शेयर की है। जोकि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देखकर एक बात साफ पता चल रहा वो है रणदीप हुड्डा का एक्टिंग को लेकर डेडीकेशन। जो भी रणदीप हुड्डा के ट्रान्सफॉर्मेंशन का फोटो देख रहा है। वह उनके एक्टिंग स्किल को दात दे रहा है। इस फोटो में एक्टर स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रान्सफॉर्मेशन में नजर आ रहे है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 30 किलो तक अपना वजन कम किया है। उनके इस पोस्ट के बाद से ही पूरे सोशल मीडिया पर उनका यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।