पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें चुनाव में मिली हार के संभावित कारणों पर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की गयी। इसके साथ ही बैठक में फैसला लिए गया की अगले साल बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा।
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस की अगुवाई वाली महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में महागठबंधन के खाते में सिर्फ एक सीट गयी, जो कांग्रेस को हासिल हुई। राजद सहित अन्य दलों का खाता भी नहीं खुला, जिसके बाद राजद में नेतृत्व को लेकर खींचतान शुरू हो गयी थी और पार्टी नेताओं ने तेजस्वी यादव के नेत्रित्व पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे।
वहीँ हार के बाद आज पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें चुनाव में मिली हार के संभावित कारणों पर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की गयी। इसके साथ ही बैठक में फैसला लिए गया की अगले साल बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा।