नई दिल्ली- विश्व 2019 में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। अगर कल वेस्टइंडीज के खिला खेले जाने वाले मुकाबले में भी रोहित का बल्ला गरजता है, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित शर्मा कॉ फॉर्म को देखते हुए यह काम मुश्किल नहीं लग रहा है।
दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा सैकड़ा जड़ते हैं, तो इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, रोहित शर्मा इस मामले में विवियन रिचर्ड्स, न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन और हमवतन शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। रोहित एक और शतक लगा देते हैं, तो फिर वह यहां सबसे ज्यादा 5 वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे।
बेहतरीन फॉर्म में रोहित
इंग्लैंड में जारी विश्व कप में रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में जारी टूर्नामेंट में चार मैच खेले है, जिनमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया है। रोहित शर्मा ने चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 320 रन बना चुके हैं।