नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा के बयान पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में सुरेंद्र नाथ सिंह के बयान की खूब निंदा की गई और निंदा प्रस्ताव पारित किया।
इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। स्थगन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की लॉबी में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ने बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल में नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला कर अवैध गुमटियों को हटाया था। सुरेंद्रनाथ ने इन्हीं गुमटी वालों के साथ विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान रंगमहल चौराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बिजली अधिकारी अधिक बिल मांगे तो मत देना और अगर वह कनेक्शन काटे तो उन्हें पीट-पीटकर भगा देना।
इतना ही नहीं आगे सुरेंद्रनाथ ने कहा, ‘बिजली नहीं आएगी तो वह सब वल्लभ भवन में घुस जाएंगे।’ तभी भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए ‘खून बहेगा सड़कों पर’ जिसके जवाब में पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा ‘और वो खून कमलनाथ का होगा’।