800 साल से चली आ रही परंपरा आज सुबह चार बजे उस समय समाप्त हो गयी जिस समय दो महिलाओं नें भगवान अयप्पा के मंदिर में प्रवेश किया । दरअसल एक 22 सेकेंड का वीडियों एएनआई के ट्विटर हैंडल में अपलोड़ की गयी जिसमें दिखाया जा रहा है । कि बुर्का नामा कपड़े पहने दो महिलायें तेजी से मंदिर के अंगर प्रवेश कर रही हैं । इसके बाद पता चला कि 40 वर्षीय उन महिलाओं का नाम कनकदुर्गा और बिंदू है ।