रश्मि सिंह|Same Sex Marriage Verdict: समलैंगिक विवाह की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर दिया है और इसे लेकर कई तरह की राय सामने आ रही है। साथ ही आपने इस दौरान LGBTQIA शब्द काफी सुना होगा। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि आखिर ये LGBTQIA क्या है और इसमें L,G,B,T,Q,I,A का मतलब क्या होता है। अगर आप यह खबर पढ़गें तो आप समझ पाएंगे कि ये किन-किन लोगों को संबोधित करने के लिए यूज किया जाता है।
क्या है LGBTQIA?
दरअसल, यह समलैंगिक वर्ग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक तरह का शब्द है, जो समलैंगिक समुदाय के बारे में बताता है। इसमें हर शब्द किसी एक कैटेगरी को बताता है। जैसे L का मतलब लेस्बियन से है और G का मतलब गे से है इसके अलावा इसमें आगे BTQIA आदि अक्षर भी यूज किए जाते हैं और ये अलग अलग कैटेगरी के बारे में बताते हैं। बता दें कि वैसे तो समलैंगिक समुदाय में 72 कैटेगरी होती है, लेकिन आम तौर पर LGBTQIA+ यूज किया जाता है, तो आइए जानते हैं इसका पूरा मतलब क्या है।
क्या है LGBTQIA की फुल फॉम?
L– L का मतलब लेस्बियन से है, इस कैटेगरी में उन महिलाओं को शामिल किया जाता है, जो महिलाओं की ही तरफ आकर्षित होती है।
G– G का मतलब गे से है, इस कैटेगरी में उन पुरुषों को शामिल किया जाता है, पुरुषों की ही तरफ आकर्षित होते हैं।
B– B का मतलब बायसेक्सुअल से है, इस कैटेगरी में इन लोगों को शामिल किया जाता है, जो पुरुष और महिलाओं दोनों की तरफ सेक्सुशली अट्रेक्टेड रहते है।
T– T का मतलब ट्रांसजेंडर से है, इनमें उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिन्हें किसी जेंडर से डिफाइन नहीं किया जाता है, इसमें कैटेगरी के लोग जन्म से ऐसे होते है।
Q– Q का मतलब क्वीर से है, इनमें इन लोगों को शामिल किया जाता है, जो खुद की पहचान नहीं कर पाए है, ये अभी अपनी शारीरिक चाहत अभी भी तय नहीं कर पाए।
I– I का मतलब इंटरसेक्स से है, ये वो लोग होते हैं, जिन्हें जेनेटिक प्रॉब्लम्स की वजह से महिला या पुरुष में डिफाइन नहीं किया जा सकता है।
A– A का मतलब एसेक्सुअल से है, ये वो लोग होते हैं, जिन्हें सेक्सुअल अट्रेक्शन कम होता है और वो रोमांटिक नहीं होते हैं।