नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनी हैं। समीरा ने 12 जुलाई को मुंबई स्थित बीम्स मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। समीरा ने खुद अपनी न्यू बोर्न बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
समीरा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘इस सुबह हमारी नन्हीं परी घर आई। मेरी बेटी के लिए प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू’। बता दें कि समीरा दूसरी बार मां बनी हैं। समीरा और आकाश को इससे पहले एक बेटा है।
समीरा के बेटे का नाम हंस वर्दे है। हंस तीन साल के हैं। समीरा प्रेग्नेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए समीरा ने लिखा था कि वे प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी बॉडी और बंप की खूबसूरती को एंजॉय करना चाहती थी।