रश्मि सिंह|Samsung Galaxy Z Fold 5: अगर आप भी फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस बंपर डील में आप 159,999 रुपेय के MRP से 5 हजार रुपये डिस्काउंट के बाद 154,999 रुपये हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 75 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के साथ 79,999 रुपये में आपका हो सकता है।
क्या है ऑफर
अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आप इससे पेमेंट करके 9 हजार रुपये तक और बचा सकते है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडिशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आप इस फोल्डेबल फोन को आकर्षक ईएमआई स्कीम में खरीद सकते है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आपको बता दें की, कंपनी इस फोन में 217×1812 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.6 इंच का QXGA+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया सेकंडरी डिस्प्ले 6.2 का है, जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। कंपनी इन दोनों डिस्प्ले में 120HZ का रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही है। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन 12 जीबी LPDDR5X रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है।