मां नरगिस की Birth Anniversary पर इमोशनल वीडियो शेयर किया संजय दत्त ने, देख कर भर आएंगी ऑंखें
संजय ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो के साथ संजय ने लिखा- जन्मदिन मुबारक मां , आपकी याद आती है। संजय नरगिस के बेहद क़रीब थे।
Happy Birthday Ma, miss you❤️ pic.twitter.com/AjemYMW5qw
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 1, 2020
राज्यसभा और पद्म श्री
नरगिस दत्त के नाम कई अवार्ड और सम्मान है। इसके अलावा राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली हीरोइन थीं। नरगिस के अभिनय का जादू कुछ ऐसा था कि साल 1968 में जब बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहले फ़िल्मफेयर अवॉर्ड देने की बारी आई तो उन्हें निर्विरोध चुना गया।
नरगिस दत्त का जन्म
नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुआ था। नरगिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक प्रतिष्ठित डॉक्टर थे। उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तकी और गायिका थी। यहां से ही नरगिस दत्त को फिल्मों और कला से जुड़ाव हो गया। उनके करियर की शुरुआत हुई फ़िल्म ‘तलाश-ए-हक’ से, जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। उस समय उनकी उम्र महज 6 साल की थी। इस फ़िल्म के बाद वो बेबी नरगिस के नाम से मशहूर हो गयीं।
सुनील दत्त से प्रेम
मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी जहां सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया और दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद मार्च 1958 में दोनों की शादी हो गई। दोनों के तीन बच्चे हुए, संजय, प्रिया और नम्रता।
गौरतलब है कि कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझते हुए नरगिस कोमा में चली गयीं। 3 मई 1981 को मुंबई में उनका निधन हुआ। बता दें कि जिस दिन नरगिस की मौत हुई उसके एक सप्ताह बाद ही संजय दत्त की पहली फ़िल्म ‘रॉकी’ रिलीज़ हुई थी।
राज कपूर के साथ 16 फ़िल्में
1940 से लेकर 1950 के बीच नरगिस दत्त ने कई हिट फ़िल्मों में काम किया। इनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘दीदार’ और ‘श्री 420’ आदि है । उस समय में राज कपूर का दौर था। नरगिस ने राज कपूर के साथ 16 फ़िल्में की और ज़्यादातर फ़िल्में सफल साबित हुईं। 1956 में आई फ़िल्म ‘चोरी चोरी’ नरगिस और राजकपूर की जोड़ी वाली अंतिम फ़िल्म थी।