Sanjay Raut On PM Modi: पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार, 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के दिल्ली स्थित आवास पर गणपति पूजा समारोह पर शामिल होने पहुंचे थे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी के साथ भगवान् श्री गणेश की आरती करते नजर आए। पूजा के दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक महाराष्ट्रियन टोपी भी पहनी हुई है। गणेश पूजा महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार माना जाता है।
CJI और पीएम मोदी की मुलाकात पर मचा बवाल
प्रधानमंत्री के गणेश पूजा में शामिल होने की सामान्य बात को लेकर सत्ता के गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर विपक्ष के कुछ लोग लगातार सियासत कर रहे हैं। दोनों की इस मुलाकात को लोग भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा “अगर संविधान के रखवाले इस तरह से राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों के मन में शंका होती है”।
सरन्यायाधीश, न्यायमूर्ती डी वाय चंद्रचूड जी यांच्या निवासस्थानी गणेश पूजेत सामील झालो.
भगवान श्री गणेश आपणा सर्वांना सुख, समृद्धी आणि उत्तम आरोग्य देवो. pic.twitter.com/5jNA0i45Zb
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2024
संजय राउत ने CJI पर साधा निशाना
संजय राउत ने कहा कि ‘गणेश उत्सव चल रहा है। इस त्यौहार पर सभी लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी बहुत जगह गणेश उत्सव चल रहा है। पीएम मोदी अब तक कितने लोगों के घर गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री चीफ जस्टिस के घर गए और एक साथ आरती की। हमें जितनी जानकारी है उसके अनुसार अगर संविधान के रखवाले इस तरह से जनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों के मन में शंका होती है।”
“चीफ जस्टिस हमें न्याय दे पाएंगे” – संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि ‘महाराष्ट्र के हमारे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के सामने चल रही है। अब हमें शंका है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा की नहीं। क्योंकि इस मामले में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी दूसरी पार्टी हैं। इसीलिए अब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को अपने आपको इस केस से अलग कर लेना चाहिए। प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस के रिश्ते खुलेआम दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या चीफ जस्टिस हमें न्याय दे पाएंगे की नहीं।”