नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। सबसे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे दिया था, जिसके बाद कई नेताओं ने अपने पद छोड़ दिया था। अब इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया ने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1147821537128407040
सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखआ कि लोगों के फैसले को स्वीकार करते हुए और जवाबदेही लेते हुए, मैंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया था। मैं उन्हें इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए और मुझे अपनी पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।