मुंबई : मायानगरी मुबई के धारावी इलाके में आज उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक सात साल के मासूम की नाले में डूबकर मौत हो गयी। मामला राजीव गांधी कॉलोनी का है, जहाँ सात साल के मासूम की नाले में डूबकर मौत हो गयी। घटना के बाद जहाँ इलाके में कोहराम मच गया, वहीँ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मुंबई में आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
बच्चे के नाले में गिरने की सुचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और नाले में गिरे बच्चे को रेस्क्यू किया गया। आनन-फानन में बच्चे को सियोन (Sion) अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मरने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मुंबई में आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता। बीते दिनों शुक्रवार को मुंबई के वर्ली इलाके में एक गड्ढे में गिरकर 12 साल के बच्चे (बबलू कुमार) की मौत हो गई थी। इस मामले में BMC की लापरवाही सामने आई थी, लेकिन फिर भी BMC ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया, लिहाज़ा आज एक और मासूम BMC की लापरवाही का शिकार हो गया।