रश्मि सिंह|Shantanu Maheshwari Faces A Scam: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डांसर शांतनु माहेश्वरी को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक्टर के साथ धोखा-धड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, एक्टर शांतनु के बैंक अकाउंट के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है। इस बात की जानकारी खुद शांतनु ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है।
शांतनु माहेश्वरी के साथ हुआ फ्रॉड
आपको बता दें कि एक्टर शांतनु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर धोखाधड़ी के बारे में बताया है। उन्होंने इस पर चिंता जताई है। शांतनु ने पोस्ट शेयर कर लिखा, मुझे भरोसा नहीं हो रहा मेरा एक्सिस बैंक अकाउंट धोखाधड़ी की चपेट में आ गया है। वेरिफिकेशन के बिना मेरे अकाउंट से एक कार्ड जेनरेट किया गया है, जिसका कोई ओटीपी भी मेरे पास नहीं आया। उन्होंने ये भी बताया कि उनका रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर भी बदल दिया गया है। इस पोस्ट पर एक्टर ने एक्सिस बैंक को खुब लतारा है। साथ ही साइबर पुलिस और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उनसे मदद मांगी है।