नई दिल्ली- बीजेपी के बल्लामार विधायक, कांग्रेस के कीचड़बाज विधायक के बाद अब शिवसेना के नेता का मारपीट करने का मामला सामने आया है। मुंबई में शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य की चिकन व्यापारियों के साथ मारपीट करते हुए कैमरे में कैद हो गए। घटना माहिम की माछीमार कॉलोनी की है, जहां चिकन से लदे वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। पार्किंग से नाराज पार्षद ने ट्रक के पास खड़े चिकन व्यापारियों के साथ मारपीट की।
कांग्रेस का कीचड़बाज विधायक
बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले ही महराष्ट्र में कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी देखने को मिली थी। कांग्रेसी विधायक ने पहले तो इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया और फिर उसे पुल से बांध दिया। कांग्रेस विधायक पर इंजिनियर के साथ मारपीट और गाली-गलौच का भी आरोप लगा है। आरोपी कांग्रेस विधायक का नाम नितेश राणे है, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। इंजीनियर पर कीचड़ डालने के मामले में कांग्रेसस विधायक नितेश राणा ने शाम को सरेंडर कर दिया है। पुलिस कांग्रेस विधायक नितेश राणा को कस्टडी में ले पूछताछ करेगी। नितेश राणा के साथ उनके कई समर्थकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
बीजेपी का बल्लामार विधायक
इससे पहले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का निगम आधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। दरअसल, इंदौर निगम के अधिकारी यहां के जर्जर मकान को तोड़ने के लिए आए थे, लेकिन आकाश ने अधिकारियों के साथ मारपीट की। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय अधिकारी को बैट से पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आकाश बैट से अधिकारियों पर हमला करते दिखाई दे रहे है। आकाश और अधिकारियों के बीच बहस हुई, लेकिन बाद में इस बहस ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आकाश ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी। नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट करने पर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था निगम अधिकारी को बैट से पीटते हुए आकाश का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर त्वरित एक्शन लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।