Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान सब इंस्टपेक्टर परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्थान के पूर्व आरपीएससी रामूराम राईका को राजस्थान पुलिस की विशेष संचालन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके बेटे और बेटी के भी इस मामले में शामिल होने के सबूत पाए गए हैं। जिसके कारण रविवार को उन्हें भी गिरफ्तार किया गया था।
एसओजी ने रविवार को राईका के बेटे और बेटी समेत तीन अन्य प्रशिक्षुओं को भी पेपर लीक मामले में शामिल होने और परीक्षा में एक पद हासिल करने के चलते गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। जहां पांचों आरोपियों को 7 सितंबर तक एसओजी की रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार SI भर्ती परीक्षा 2021 लीक मामले में SOG ने पूर्व में कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया था। इन सभी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले थे। इसमें सामने आया था कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन्होंने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे। इसके बाद SOG की टीम ने अप्रैल 2024 में राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी के दौरान 15 ट्रेनी SI को हिरासत में लिया था।
बता दें कि एसओजी के अधिकारियों ने डमी परीक्षा लेकर असली परीक्षा पास कर चुके ट्रेनी एसआई से पेपर हल करवाए थे। हालांकि इस पेपर में भी वही सवाल थे, जो असली पेपर में आए थे। इसके बावजूद 17 ट्रेनी एसआई पेपर हल नहीं कर सके थे। इसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी कर दी। बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 परीक्षा में एसओजी के खुलासे के बाद प्रदेश भर के युवा इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।