Sitapur News: उत्तर-प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक अभी थमा नहीं है। हालांकि वन विभाग की टीम ने बड़ी मेहनत से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। फिलहाल बहराइच में 2 भेड़िये खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं अब बहराइच के बाद सीतापुर से भी अजंगली जानवरों के आतंक का मामले सामने आया है। गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद जंगली जानवरों का खौफ बढ़ गया है। सूचना के मुताबिक बाहर शौच के लिए गई एक वृद्ध महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। बता दें कि यह मामला सदरपुर इलाके के धरमपुर और गरथरी इलाके का है।
बहराइच के बाद सीतापुर में जंगली जानरों का आतंक
➡️जगली जानवरों के हमले से एक बुजुर्ग हिला की मौत
➡️अब तक 9 लोगों को बनाया शिकार @UpforestUp #WolfAttack #Bahraich #jantantratv pic.twitter.com/VYVQnIPAcs
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 30, 2024
वृद्ध महिला का हो चुका है शिकार
गौरतलब हो कि वृद्ध महिला के गले के पास जंगली जानवर के पंजे के निशान भी मिले हैं। इसके अलावा गांव के आधा दर्जन लोग भी जंगली जानवर के हमले से घायल है। घायलों की लिस्ट में चार बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को किसी सियार या भेड़िये ने अंजाम दिया है। गांव के लोगों के अलावा भेड़िये ने पालतू बकरियों को भी अपना निशाना बनाया है।
वन विभाग ने शुरू की कॉम्बिंग
जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंच चुकी है। साथ ही उन्होंने अपना काम करना भी शुरू कर दिया है। टीम ने घटना की जांच के साथ काम्बिंग शुरू कर दी है। जंगली जानवरों के हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।