सोनभद्र- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए खूनी संघर्ष को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार।
अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2019
सोनभद्र में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई, जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। जिसमें एक ही परिवार के नौ लोगों की गोली लगने मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
तीन महिलाओं समेत 9 की मौत
बता दें कि यह पूरा मामला सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव है। जमीनी विवाद में 9 की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों में 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, फायर करने वाला पक्ष गांव का प्रधान व उसके साथी हैं।
सीएम योगी ने संज्ञान लिया
सीएम योगी ने सोनभद्र में हुई हिंसक झड़प पर संज्ञान लिया है। मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए डीएम सोनभद्र को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।