नई दिल्ली- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों पर हावी दिखे। कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए है। कप्तान कोहली और पुजारा नाबाद लौटे।
Stumps on Day 1 of the 3rd Test.#TeamIndia on top with 215/2 (Pujara 68*, Virat 47*)
Scorecard – https://t.co/xZXZnUvzvk #AUSvIND pic.twitter.com/lxegdNaU5N
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ भारत की नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों बल्लेबाजों ने 40 रन जोड़कर टीम सही शुरुआत दी, लेकिन हनुमा विहारी ने पिच पर समय तो बिताया पर ज्यादा रन नहीं बना पाए। बिहारी मात्र आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
FIFTY!
A patient half-century from @cheteshwar1. This is his 21st in Tests ? #AUSvIND pic.twitter.com/Yq9rq5JPP0
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
मयंक का शानदार आगाज
वहीं, पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक डाला। मयंक(76) ने पुजारा के साथ पुजारा के साथ 83 रनों की साझेदारी कर टीम को पहले झटके से उबारा।
Fifty on Test debut for @mayankcricket ?? ? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/zpJijgerzT
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
मयंक के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर मौर्चा संभाला। दोनों ने संभल कर खेलते हुए टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट कंमिस को मिले।