नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने इस मैच में भी शतक जड़कर शतकों का पंच अपने नाम किया और भारत का विजयी क्रम बरकरार रखा।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में 15 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइन मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा।
श्रीलंका की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (113) की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका का स्कोर 264 सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा। इस स्कोर को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
रोहित ने बनाया रिकॉर्ड
Thumbs up from the Player of the Match 👍 #SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/zs5ET1YaC1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
इस मैच में रोहित ने 94 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। इस शतक के साथ ही रोहित ने शतकों के पंच का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, रोहित एक विश्वकप में सबे ज्यादा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम एक विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने एक कप में चार शतक बनाए थे।
शमी, चहल को दिया गया आराम
टीम इंडिया ने आज के मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। आज मोहम्मद शमी और यजुवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है, वहीं इन दोनों की जगह रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
Sri Lanka win the toss and elect to bat first.#CWC19 pic.twitter.com/QloPu48Sbn
— BCCI (@BCCI) July 6, 2019
टीम इंडिया प्लेइंग-11
Match 44. India XI: R Sharma, KL Rahul, V Kohli, R Pant, MS Dhoni, D Karthik, H Pandya, R Jadeja, B Kumar, K Yadav, J Bumrah https://t.co/Dej91EJEGj #SLvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 6, 2019
श्रीलंका प्लेइंग-11
Match 44. Sri Lanka XI: D Karunaratne, MDKJ Perera, WIA Fernando, BKG Mendis, A Mathews, L Thirimanne, D de Silva, NTLC Perera, I Udana, L Malinga, K Rajitha https://t.co/Dej91EJEGj #SLvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 6, 2019