जनतंत्र डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय महिला वनडे टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत की। गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मेजबान टीम 48.2 ओवर में कुल 171 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 1-0 की बढ़त ले ली। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में 44 रनों की संयमित पारी में 3 चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 35 जबकि हरलीन देओल ने 34 रन बनाएं। इसके साथ ही पूजा वस्त्राकर ने दीप्ति शर्मा ने 41 गेंदों में 22 और 19 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद वापसी की। पूजा ने रणसिंघे की पारी के 38वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाकर टीम को 4 विकेट जीत हासिल करा दी ।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब स्मृति मंधाना (4) को ओशादी रणसिंघे ने बोल्ड किया। यास्तिका भाटिया (1) भी कुछ खास नहीं कर सकी और रणसिंघे का ही शिकार बनीं। फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
शेफाली वर्मा को 35 के निजी स्कोर पर इनोका रणवीरा की गेंद पर अनुष्का ने स्टंप आउट किया। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े। हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने फिर पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी जीत दिलाकर ही लौटेगी लेकिन इनोका रणवीरा ने इस साझेदारी को पारी के 26वें ओवर में तोड़ दिया।
हरमनप्रीत अर्धशतक से चूक गई और 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 63 गेंदों में 3 चौके लगाए। हरलीन को भी रणवीर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिससे भारतीय महिला टीम का स्कोर 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन हो गया। उन्होंने 40 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 34 रन का योगदान दिया।
इससे पहले भारत ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर दीप्ति शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका की महिला टीम को 48.2 ओवर में 171 रन पर आउट कर दिया। दीप्ति और रेणुका ने 3-3, पूजा वस्त्राकर ने 2 और कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए नीलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाएं जबकि हसिनी परेरा ने 37 रन बनाए। टॉस गंवाने के बाद फील्डिंग का न्योता मिलने के बाद रेणुका ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम की कप्तान चामरी अटापट्टू (2) को सस्ते में पवेलियन की रास्ता दिखा दिया। दीप्ति ने इसके बाद हंसिमा करुणारत्ने को खाता खोले बगैर नौ दो ग्यारह कर दिया।