नई दिल्ली- इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 40 रनों से मात देकर टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिक में सुधार करते हुए टॉप चार में जगह बना ली है। मुंबई की जीत में कीरोन पोलार्ड और अल्जारी जोसफ का अहम योगदान रहा।
Man of the Hour, Man of the Match, a name to remember – Alzarri Joseph ??#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/PbzlIgqQmf
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2019
पोलार्ड का धमाका
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। इंडियंस को कप्तान रोहित(11) के रुप में पहला झटका लगा। कप्तान पवेलियन लौटे जाने के बाद मुंबई का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आखिरी ओवर में ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने ने तेजी से रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के दौरान पोलार्ड ने चार छक्के और दो चौके जमाए। पोलार्ड की पारी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा
जोसफ का तूफान
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्न और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म को देखते हुए हैदराबाद की जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे अल्जारी जोसफ की आग उगलती गेंदों के आगे हैदराबाद बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। अल्जारी जोसफ ने डेब्यू मैच में 12 रन देकर 6 विकेट झटके।
हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप
इससे पहले डेविड वॉर्नर(15) और जॉनी बेयरस्टो(16) ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हैदराबाद का मध्यक्रम भी बिखर गया। मनीष पांडे, युसुफ पठान और दीपक हुड्डा मैच जीताऊ पारी खेलने में नाकाम रहे। अल्जारी जोसफ की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई।