नई दिल्ली: लॉर्ड्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफ्रीकी टीम के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाई और ये मैच गंवा बैठी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी
The Pakistan team salute their adoring fans as they walk off ?#WeHaveWeWill | #CWC19 pic.twitter.com/BILi2DmlCy
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 63 रन बनाकर आउट हो गए। हाशिम अमला 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद डी कॉक ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर अफ्रीका का स्कोर 91 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका को डी कॉक के आउट होने पर बड़ा झटका लगा, डी कॉक 47 रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 308 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से हारिस सोहेल ने 89 और बाबर आजम ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 44 और इमाम उल हक ने 44 ने रन बनाए। इमाद वसीम ने 23 रन बनाए।