नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर लीग स्टेज का जीत से समापन किया। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में नंबर पायदान पर पहुंच चुका है। भारत की शानदार जीत पर पूरा देश गदगद है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी।
प्रियंका ने बधाई दी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि टीम इंडिया को श्रीलंका पर शानदार जीत की बधाई। भारतीय टीम विश्वकप में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम बनकर उभरी है। पूरा हिंदुस्तान आपके साथ है। #TeamIndia All the best for the semis!
भारत की सलामी जोड़ी का शानदार प्रदर्शन
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को एकतरफा सात विकेट से मात दी। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(130) और लोकेश राहुल(111) ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में 15 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइन मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा।
श्रीलंका की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (113) की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका का स्कोर 264 सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा। इस स्कोर को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की शानदार पारी की बदौलत 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।