नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में भारत ने अपने 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 11 रनों से हरा दिया। शनिवार को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लगाकर अफगानिस्तान की जीत पर पानी फेर दिया और मैच को 11 रनों से भारत के खाते में जोड़ दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 225 रनों का लक्ष्य दिया।
मोहम्मद शमी ने लगाई हैट्रिक
What a way to make a comeback, Mohammed Shami! #TeamIndia pic.twitter.com/v2VJeyStlP
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
225 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। ओवर की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की। तीसरी गेंद पर शमी ने नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया। अगली दो गेंदों पर शमी ने अफताब आलम और मुजीब उर रहमान का विकेट लेकर मैच को भारत के खाते में डाल दिया। अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गई। शमी इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की भी पहली हैट्रिक है।
विजय रथ पर सवार भारत
बता दें कि मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम ने अबतक चार मुकाबले खेले है, जिसमें तीन में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। भारत के चार मैचों में सात अंक है और 1.029 रननेट के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। भारत से ऊपर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड की टीमें है। वहीं, अफगानी टीम ने पांच मुकाबले खेले है और सभी में हार झेलनी पड़ी है। फिलहाल पांच हार के साथ अफगानिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे है। लेकिन भारतीय टीम अफगान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी, अफगान टीम हारी जरुर है, लेकिन उसने जबरदस्त हौसला दिखाया था। वैसे भी अफगानिस्तान को सामने वाली टीम के पसीना निकालने के लिए जाना जाता है।
हर क्षेत्र में विरोधियों पर भारी भारत
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम अबतक खेले गए मुकाबलों में तीनों क्षेत्र में विरोधी टीम पर भारी पड़ी है। भारत दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को करारी मात दे चुकी है। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल ने जबरदस्त खेल दिखाया है, बात अगर गेंदबाजी की करें तो तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, कप्तान विराट कोहली, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जस्प्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान टीम
हजरतुल्लाह जाजई, गुलबदिन नाइब (कप्तान), रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।