नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल, 48वें ओवर में खिलाड़ी खेलते-खेलते अचानक ग्राउंड पर लेट गए, इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान था, लेकिन बाद में जब वजह पता चली तो हर किसी के चेहरे पर हंसी थी।
BEEEEWARE ? https://t.co/CuyshvsXJM
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 48वें ओवर की आखिरी गेंद दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस फेंक रहे थे, इससे पहले मधुमक्खियों का झुंड मैदान में आ गया। मधुमक्खियों का झुंड देखकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी अपने बचाव के लिए मैदान पर ही लेट गए। ये वाकया देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे।
दूसरी बार दोनों टीमों के बीच मधुमक्खियों ने डाला खलल
#WATCH…A swarm of bees halt play in 3rd #MomentumODI between SA v SL at Bidvest Wanderers Stadium in Johannesburg https://t.co/n6kYUeUif8
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 4, 2017
इससे पहले भी मधुमक्खियां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में खलल डाल चुकी है। ये वाकया 4 फरवरी 2017 को जोहान्सबर्ग के मैदान पर देखने को मिला था, जब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में मधुमक्खियों का झुंड 27वें ओवर में पहुंचा था। इस वजह से मैच कुछ समय के लिए बाधित हुआ था।