नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में रविवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जैसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे। 338 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जवाब में केवल 306 रन ही बना पाई और ये मैच गंवा बैठी।
भारतीय पारी
338 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाई। इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही। आठ रन के स्कोर पर ही भारत को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा था। राहुल अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद रोहित शर्मा (102) और कप्तान विराट कोहली (66) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस वर्ल्ड कप में कोहली का यह लगातार पांचवां अर्धशतक है।
इंग्लैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़
भारतीय टीम
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
The teams stack up for the big clash ???? #TeamIndia #ENGvIND #CWC19 pic.twitter.com/Yw0dNT2AIL
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
इंग्लैंड टीम
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।