नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में 27वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेला गया, जिसका नतीजा उम्मीद के बिल्कुल विपरीत आया। रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हरा दिया। 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 212 रन पर सिमट गई। शआनदार गेंदबाजी करने वाले मलिंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंलिगा ने 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके।
मैथ्यूज की संघर्षभरी पारी
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन रनों के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद अविश्का फर्नांडो(49)और कुशल मेंडिस(46) ने पारी को संभाला। श्रीलंकाई टीम के लिए अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का अनुभव एक बार फिर काम आया। उन्होंने मुश्किल समय में 58 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तर पहुंचाया। मेजबान टीम के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए।
मलिंगा की जानदार गेंदबाजी
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी खराब रही, उसके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट(57) ने कप्तान इयोन मॉर्गन(21) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मॉर्गन साथ छोड़कर चलते बने। कप्तान के आउट होने के बाद रुट ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। एक समय लगा कि इंग्लैंड आसानी से जीत हासिल कर लेगा, तभी मलिंगा ने रूट को चलता किया। जोस बटलर और मोइन अली की कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। इसी के साथ इग्लैंड को टूर्नामेंट में दूसरी हार मिली।