नई दिल्ली: विकास बहल के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 18.19 करोड़ का बिजनेस किया है।
#Super30 has a decent Day 1… Biz picked up at metros/urban centres [Mumbai and South specifically] towards evening… Mass pockets are ordinary/dull… Should witness growth on Day 2 and 3… Sustaining and proving its mettle on weekdays crucial… Fri ₹ 11.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म सुपर 30 के बिजनेस के बारे में जानकारी साझा की। तरण ने ट्वीट में लिखा, सुपर 30 ने दूसरे दिन शनिवार को 18.19 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिन में 30 करोड़ का बड़ा कलेक्शन कर लिया है।
#Super30 goes from strength to strength in key circuits/territories… Fri and Sat biz in some circuits…
Mumbai: 3.71 cr, 5.79 cr
DelhiUP: 2.40 cr, 3.85 cr
Punjab: 1.02 cr, 1.70 cr
Rajasthan: 0.53 cr, 0.79 cr
CP: 0.52 cr, 0.74 cr
Mysore: 0.74 cr, 1.30 cr
Bihar: 0.38 cr, 0.49 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2019
तरण ने बड़े शहरों में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की। मुंबई में पहले दिन 3.71 करोड़ जबकि दूसरे दिन 5.79 करोड़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहले दिन 2.40 करोड़ दूसरे दिन 3.85 करोड़, राजस्थान में पहले दिन 0.53 करोड़ दूसरे दिन 0.79 करोड़, पंजाब में 1.02 करोड दूसरे दिन 1.70 करोड़, मैसूर में पहले दिन 0.74 करोड़ दूसरे दिन 1.30 करोड़ और बिहार में पहले दिन 0.38 करोड़ दूसरे दिन 0.49 करोड़ की कमाई हुई है।
बता दें कि सुपर-30 में ऋतिक रोशन ने बिहार के पटना शहर में रहने वाले मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाया है। फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार का किरदार बखूबी निभाया है।