Shambhu Border News: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की शिकायतों के सौहार्दपूर्ण निवारण के लिए एक कमेटी बनाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इस कमेटी की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नवाब सिंह करेंगे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ़ किया कि किसानों के प्रदर्शन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।
जल्द पहली बैठक बुलाए कमेटी
इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर पहली बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने समिति से यह भी कहा कि ‘आंदोलनकारी किसानों से संपर्क साधे और उनसे तत्काल पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू सीमा से ट्रैक्टर और ट्रॉली हटाने के निर्देश दें। ताकि यात्रा कर रहे लोगों की परेशानी कम हो सके।
राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर रखे प्रदर्शनकारी किसान
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि ‘पंजाब और हरियाणा की सरकारें इस कमेटी को सुझाव देने के लिए स्वतंत्र है। इस कमेटी में IPS अधिकारी पी एस संधू, देवेंद्र शर्मा, प्रोफेसर रंजीत सिंह घुमम्न आदि शामिल हैं। पीठ ने समिति के अध्यक्ष को निर्देश दिया की वह विचार के लिए जल्द मुद्दे तैयार कर ले। इसके साथ ही बेंच ने प्रदर्शनकारी किसानों को आगाह किया कि वे राजनीतिक दलों से एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखें’।